Sunday, 2 July 2023

हाँ मेरी माँ : प्रमिला सैनी

हाँ मेरी माँ
____________________________
काजल का टीका लगाकर
मुझे सब से छुपाती थी
हाँ मेरी माँ
मुझे ऐसे नजर से बचाती थी

कभी लोरी कभी कहानी
कभी थपकी भी दे जाती थीं
हाँ मेरी माँ
मुझे ऐसे ही सुलाती थी

कभी लहंगा कभी फ्रॉक
कभी साड़ी भी पहनाती थी
हाँ मेरी माँ
मुझे ऐसे ही सजाती थी

कभी गुड़िया कभी परी
कभी लाडो रानी भी वो कहती थीं
हाँ मेरी माँ
मुझे ऐसे भी बुलाती थी

कभी गुलगुले कभी हलवा
कभी इडली डोसा भी बनाती थीं
हाँ मेरी माँ
मुझे मेरी पसंद का खाना खिलाती थी

कभी ठुमका कभी चुटकुले
कभी जोकर भी बन जाती थीं
हाँ मेरी माँ
मुझ रोती को ऐसे भी हंसाती थी

न मामा न मौसी
न किसी सहेली के यहां जाने देती थीं
हाँ मेरी माँ
मुझे ऐसे जमाने से बचाती थी

कभी अपर्णा कभी लक्ष्मीबाई
कभी नवदुर्गा की बात सुनाती थी
हाँ मेरी माँ
मुझे ऐसे आत्म रक्षा सिखाती थी

कभी रोई कभी खोई 
कभी दर्दों को छुपाती हूं 
हाँ मेरी माँ
अब तेरी गुडिया ऐसे ही यादों में चुप सी रहती हूं
और जिंदगी को जीती हूं
                  – प्रमिला सैनी, कुरुक्षेत्र


No comments:

Post a Comment

परिणाम घोषित

शीर्ष स्थान :– 🥇प्रथम पुरस्कार विजेता : अद्वैत वेदांत रंजन (राशि: ₹1001/–) 🥈द्वितीय पुरस्कार विजेता : सीमा रंगा इंद्रा एवं ज्ञ...